Home Rajasthan News Jaipur अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट, विद्युत व्यवस्था ठप्प, फाल्ट ढूंढने जयपुर से आएगी...

अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट, विद्युत व्यवस्था ठप्प, फाल्ट ढूंढने जयपुर से आएगी मशीन

0

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। कोटपूतली के बड़ाबास पावर हाउस से जुड़े तीन फीडर अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट के चलते ‘ठप्प’ हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शहर की गंगा कॉलोनी, आईटीआई व नागाजी की गौर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को गत रात 2 बजे से विद्युत कटौती से जूझना पड़ रहा है।

कोटपूतली विद्युत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ाबास पावर हाउस से जुड़ी विद्युत लाइन में नागाजी गौर के समीप फाल्ट आया है। फाल्ट जांच के लिए जयपुर से मशीन बुलाई गई है, तब तक के लिए अस्थाई व्यवस्था करने में विद्युत विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं।

इधर विद्युत व्यवस्था ठप्प हो जाने से लोगों के मोबाइल, फ्रीज, इनवर्टर- बैटरी व पानी की टंकियां रिक्त और चली है। लोगों को दूरदराज से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। विद्युत विभाग का कहना है कि फाल्ट ढूंढने व ठीक करने में अभी कितना समय लगेगा यह तय नहीं हैं।

Exit mobile version