Home Rajasthan News Jaipur Kotputli: कुएं में शव मिलने की सूचना, पुलिस पहुंची मौके पर

Kotputli: कुएं में शव मिलने की सूचना, पुलिस पहुंची मौके पर

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के खेड़ा निहालपुरा गांव के समीप नई ढाणी में एक कुएं में युवक का शव होने की सूचना मिली है। सूचना पर मौके पर कोटपूतली पुलिस पहुंची है और कुएं से शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Screenshot 20210901 182745 WhatsApp

कोटपूतली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक 7 दिन से लापता था। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय महेंद्र रावत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 7 दिन से युवक को अलग-अलग जगह पर तलाशा जा रहा था और आज गांव के लड़के जब यहां एक बाजरे के खेत की तरफ से गुजरे, तो सूखे कुएं में युवक की लाश दिखाई दी। जिसके बाद कोटपुतली पुलिस को सूचना दी गई और अब पुलिस की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

सूचना पर पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या हत्या।

( अपडेट समाचार रात 9:00 बजे https://youtube.com/c/NewsChakra पर )

Exit mobile version