Kotputli: हाईवे पर ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान, ड्राइवर सुरक्षित

Read Time:1 Minute, 27 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नेशनल हाईवे पर कोटपूतली के पुतली कट के समीप कंटेनर में सुबह 5:30 बजे करीब आग लग गई। ट्रक कंटेनर जयपुर की तरफ जा रहा था और इसमें कपड़े भरे हुए थे।

Kotputli: हाईवे पर ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान, ड्राइवर सुरक्षित

बताया जा रहा है कि ट्रक का अचानक से टायर फट गया जिसके बाद यह डिवाइडर तोड़ते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाली सर्विस लाइन पर पलट गया। पलटने के दौरान ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धू- धू कर जलने लगा। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक ड्राइवर सुरक्षित बच गया।

हादसे की सूचना के बाद कोटपुतली नगर पालिका व ग्रासिम की फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान करीब 1 घंटे तक दिल्ली की तरफ जाने वाला यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव व थाना अधिकारी दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लगे जाम हुए यातायात को पुलिसकर्मी सुचारू करने में जुटे हुए हैं।

Loading

पंचायती 2021. आ गया रिजल्ट, देखें, किसको कितने वोट मिले Previous post पंचायती 2021. आ गया रिजल्ट, देखें, किसको कितने वोट मिले
BREAKING KOTPUTLI: चाय बनाते समय सिलेंडर ने पकड़ी आग, दंपत्ति झुलसे Next post BREAKING KOTPUTLI: चाय बनाते समय सिलेंडर ने पकड़ी आग, दंपत्ति झुलसे