थाना परिसर में युवक ने गटका जहर, 20 मिनट रहा Facebook लाइव, सवाल- किसी ने रोका- टोका क्यों नहीं ?

1636170676255

Screenshot 20211106 094913 Video Player

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। थाना परिसर में देर रात एक युवक ने Facebook लाइव होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कोटपूतली पुलिस युवक को बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया। युवक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बड़ा सवाल- 20 मिनट Facebook लाइव रहा, किसी ने रोका- टोका क्यों नहीं?

wp 1636119446911

जानकारी में आया है कि युवक का अपने पड़ोसियों से पटाखे चलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद कोटपूतली पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने लेकर आई थी। मामले में युवक के पिता को कोटपुतली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कही गई थी, जो युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने जेब में रखी, जहर की डब्बी निकाली और थाना परिसर में ही जहर निगल लिया।

Screenshot 20211106 095055 Gallery

जैसे ही परिजनों में पुलिस के जवानों ने युवक को ऐसा करते देखा तो युवक को तुरंत कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक का इलाज किया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया। कोटपूतली डीवाईएसपी दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA