Home Rajasthan News Jaipur जनता की ‘जिल्लत जिंदगी’, अधिकारी एसी कमरों में हवा खा रहे हैं

जनता की ‘जिल्लत जिंदगी’, अधिकारी एसी कमरों में हवा खा रहे हैं

0

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली शहरी क्षेत्र में सीजन की दूसरी बरसात के बाद ऐसी तस्वीरें सामने आई है कि अधिकारियों को ‘पानी- पानी’ हो जाना चाहिए। लेकिन अधिकारी तो अपने दफ्तरों में एसी और वॉल पेंटिंग लगवा कर दफ्तर की ‘रंगत’ बदलने में व्यस्त हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच आम जनता को ‘मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी’ का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारियों के दफ्तरों के बाहर भी घुटनों- घुटनों पानी भरा है। तस्वीरों के जरिए देखिए, गौरव पथ का ‘गौरव’ और शहर के जिम्मेदार अधिकारियों के काम का सर्टिफिकेट…

फोटो- सीताराम गुप्ता

Screenshot 20210730 105804 Video Player
कोटपूतली पंचायत समिति रोड यानी गौरव पथ और दुर्गा माता मंदिर के सामने की तस्वीरें
वार्ड 2 में घरों में घुसा इटली के जोहड़ का पानी
वार्ड वासियों का आवागमन बंद। सड़क व पगडंडियों पर भी भर गया घुटनों- घुटनों पानी

और अब यह भी देखिए, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा का दफ्तर

कोटपूतली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा का दफ्तर जिसे अधिशासी अधिकारी ने पिछले दिनों ही नई वॉल पेंटिंग और एसी, सोफा इत्यादि से सुसज्जित करवाया है।

Exit mobile version