Home Rajasthan News Jaipur प्रेम प्रसंग में खाया जहरीला पदार्थ, जयपुर रेफर

प्रेम प्रसंग में खाया जहरीला पदार्थ, जयपुर रेफर

0

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। कोटपूतली के ग्राम कांसली से एक युवक व विवाहिता के जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। दोनों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर किया गया है।

बीडीएम पुलिस चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कांसली के एक 31 वर्षीय युवक व 30 वर्षीय विवाहिता को जहरीला पदार्थ खा लेने पर राजकीय बीडीएम अस्पताल लाया गया। परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था और इसी के चलते दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। बीडीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों को जयपुर रेफर कर दिया है।

Exit mobile version