BREAKING: पुतली मोड पर मोटरसाइकिल में भिड़ंत, तीन घायल
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के किल्लर पॉइंट पूतली कट पर दोपहर करीब 12:00 बजे दो मोटरसाइकिलों में आपसी भिड़ंत के चलते एक 4 साल की बच्ची सहित 3 घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूतली निवासी रमेश पुत्र जयनारायण मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी और 4 साल की बच्ची के साथ आ रहा था। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर लाइन पर मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 साल की बच्ची प्रियंका पुत्री गोपाल कुम्हार व रमेश पुत्र जयनारायण व सरोज देवी घायल हो गए। जिन्हें कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।