विराटनगर में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुआ परिवार, 2 बच्चों की मृत्यु, बाकी अस्पताल में भर्ती
न्यूज़ चक्र, विराटनगर। विराटनगर के भामोद गांव में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है व परिवार के 10 लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार परिवार के लोग प्रतिदिन की तरह बीती रात को खाना खाकर सोए थे। रात 2:00 बजे तबीयत बिगड़ी तो बच्चों को अस्पताल लेकर गए। एक के बाद एक परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य गंभीर हो गया। 6 लोगों को विराटनगर सीएससी में भर्ती करवाया गया है, जबकि 4 निम्स अस्पताल के लिए रेफर किए गए हैं। घटना की गंभीरता के बीच लोग परिवार के सदस्यों के सकुशल घर लौटने की कामना कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचे विधायक इंद्राज गुर्जर ने हादसे पर संवेदना जताई है और विराटनगर अस्पताल प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिए हैं।
अपने समाचार हमें व्हाट्सएप करें- 9887243320