Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली के पीएनबी टॉवर पर स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि...

कोटपूतली के पीएनबी टॉवर पर स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर 173 यूनिट रक्तदान

0

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष और MBC समाज के मसीहा स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर युवाओं ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएनबी टॉवर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 173 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामरतन दास महाराज जी के सानिध्य में किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया।

पीएनबी टॉवर पर स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर 173 यूनिट रक्तदान

इस अवसर पर भाजपा नेता पूरणमल भरगड़, प्रोफेसर जगराम कसाना, व्याख्याता विक्रम घांघल, प्रिंसिपल पुरण कसाना, डेलीगेट दयाराम रावत, कैलाश रहीसा, बसंत भरगड़, हेमराज राहेड़ा, विशाल लताला, हवलदार दुलीचंद, हवलदार विजय, अंकित नून, धोलाराम और सचिन भरगड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के योगदान को याद करते हुए उनके समाज सुधार एवं आरक्षण संघर्ष में दिए गए योगदान को नमन किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. कर्नल बैंसला ने समाज के उत्थान और हक की लड़ाई के लिए जो संघर्ष किया, वह हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर सभी ने युवाओं के उत्साह की सराहना की और इसे एक पुण्य कार्य बताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version