Home Rajasthan News Neemrana ग्रामीणों के प्रदर्शन से खुली प्रशासन की आंखें भारी वाहनों पर लगी...

ग्रामीणों के प्रदर्शन से खुली प्रशासन की आंखें भारी वाहनों पर लगी रोक

0

फौलादपुर के ग्रामीणों के प्रदर्शन से चेता पुलिस प्रशासन, सोसाइटी के पास लगवाई गार्डर
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। शाहजहांपुर हाइवे के टोल शुल्क को बचाने के लिए कस्बे के आबादी क्षेत्र से होकर निकलते भारी वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर रविवार को फ़ौलादपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा जताए आक्रोश के साथ आंदोलन करने से चेते पुलिस प्रशासन ने आंदोलन के अगले ही दिन सोमवार को पूर्ववर्ती स्थान ईश्वरीसिंहपुरा आशादीप आवासीय सोसायटी के समीप गार्डर लगवा दी गई।

img 20250331 wa01162646094349225819490

पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग पर कार्यवाही करते हुए भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए लगवाई गार्डरों को लेकर वीर तेजा सेना युवा जिलाध्यक्ष परमजीत चौधरी, संदीप चौधरी सहित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया।

गौरतलब है कि 18 दिसम्बर 2024 को शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर टोल संग्रह एजेंसी के बदलने पर स्थानीय वाहनों के टोल से होकर गुजरने पर स्थानीय वाहनों पर निर्धारित टोल शुल्क छूट को बन्द कर दिया जाने पर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा ईश्वरीसिंह पुरा गांव सीमा के एरिया स्थित आशादीप सोसायटी के समीप लगी गार्डरों को हटा दिया गया था। जिससे टोल शुल्क बचा कर भारी वाहनों सहित अन्य छोटे वाहनों के शाहजहांपुर कस्बा आबादी एरिया वाया फ़ौलादपुर गांव से होकर गुजरने का सिलसिला बढ़ गया था।

विगत तीन माह से वाहनों के आवागमन की बढ़ी संख्या से दुर्घटना बढ़ने की आशंका को लेकर रविवार को फ़ौलादपुर गांव के बस स्टैंड पर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाकर रोड़ जाम किया था। जिस पर शाहजहांपुर थानाधिकारी मनोहरलाल मीना ने आंदोलन कारी ग्रामीणों को दो दिनों में गार्डर लगाने का आश्वासन दिया था।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आंदोलन के 24 घण्टो में ही गार्डर लगा ग्रामीणों को दिए आश्वासन को पूरा करने का काम किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version