चिकित्सा शिविर में 300 लोगों की जाँच, 150 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरित
न्यूज चक्र, कोटपूतली। पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व शिवोहम पब्लिक चैरिटबल ट्रस्ट के तत्वाधान में भाविक फैक्ट्री केशवाना में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में 300 लोगों की रूटीन जाँचें व 150 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरित की गयी।
चिकित्सा शिविर में पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर महेंद्र सिंह पलसानिया ने बताया कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य देना ही हमारा मुख्य धेयय है। हमारा व हमारी टीम का प्रयास है हम सभी क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखें और समय- समय पर ऐसे चिकित्सा शिविर लगाते रहें।
शिविर में डॉक्टर अक्षय योगी, डॉक्टर नेहा यादव, ऑप्टॉमट्रिस्ट राजबाला, नर्सिंग स्टाफ़ हंसराज व देशराज ने अपनी सेवाएं दी। वहीं मार्केटिंग इग्ज़ेक्युटिव नरेश, भाविक के HR हेड मानसिंह, ईएसआईसी कोटपूतली बहरोड के ब्यूरो अधिकारी एमएल मीणा एवं भाविक फैक्ट्री की टीम ने डॉक्टर महेंद्र व पल्स परिवार का आभार व्यक्त किया।
0 Comment