News Chakra

Capture 2020 12 24 18.44.16

न्यूज चक्र, कोटपूतली। प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत थाना इलाके के ग्राम पंडितपुरा में अवैध हथियारों बनाने के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री जप्त की है.

एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां ने बताया कि सर्किल ऑफिसर दिनेश यादव एवं प्रागपुरा थानाधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के सुपरविजन में प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने के कारखाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर प्रागपुरा थाना अधिकारी ने विशेष टीम के साथ जाकर पंडितपुरा गांव में सुरेश जांगिड़ के मकान पर दबिश दी. जहां आरोपी भागने लगा. लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

एएसपी कस्वा ने बताया कि मकान का निरीक्षण करने पर एक कमरे में अवैध हथियार बनाने की भारी मात्रा में सामग्री मिली. जिसके अंतर्गत विभिन्न उपकरण एवं कच्ची सामग्री के साथ एक हस्तनिर्मित टोपीदार बंदूक मिली जो अवैध होने से शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत सामग्री को जप्त कर अभियुक्त सुरेश उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से हथियारों को निर्मित कर कहां कहां बेचा गया उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

देखिए, घटना का विडियो समाचार।। ?

    Categories:
    NEWS CHAKRA

    1 thoughts on “घर पर बनाता था बंदूक और हथियार, 10-15 हजार में बेच देता था”

    1. Avatar photoसीताराम गुप्ता कहते हैं:

      Good work

    Comments are closed.