
अंबेडकर विचार मंच के संरक्षक ने लगाए आरोप, कांग्रेस को समर्थन देने की कही बात
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली अंबेडकर विचार मंच संरक्षक गोकुल चंद आर्य व मेघवाल समिति के सदस्यों ने आज गोपालपुरा रोड पर बैठक की। बैठक के दौरान प्रेस वार्ता कर अंबेडकर विचार मंच संरक्षक गोपीचंद आर्य ने आजाद पार्टी (आसपा) का आरएलपी के साथ गठबंधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि आरएलपी पार्टी के मुखिया ने कभी भी एससी समाज को सम्मान नहीं दिया है। यहां तक कि नागौर में समाज के लोगों को बराबर में बैठाने की तो दूर की बात, घर के बाहर चबूतरे पर भी नहीं बैठने दिया जाता।

आर्य ने समाज की ताकत जताते हुए बताया कि एससी- एसटी समाज के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 45 हजार वोटर हैं। जिसमें से 80 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को समर्थन देने का मानस बनाया है। प्रेस वार्ता के दौरान अंबेडकर विचार मंच व अन्य सदस्यों ने बसपा उम्मीदवार व आरएलपी उम्मीदवार के बारे में कहा कि इन लोगों का समाज के साथ अधिक जुडाव नहीं है।

इस दौरान मेघवाल विकास समिति के अध्यक्ष छोटू राम सांमरिया, उपाध्यक्ष बदलू राम आर्य, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा व संरक्षक राम सिंह आर्य सहित समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।