मुंबई: भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में श्रेयंका पाटिल मुंबई में अपना वनडे डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के पहले उनको वनडे कैप सौंपी। वानखेडे स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इसके अलावा आज के मैच में स्मृति मंधाना टीम में वापस आ गई हैं, उन्होंने शैफाली वर्मा की जगह ली है। सायका इशाक की जगह श्रेयंका पाटिल को वनडे डेब्यू के लिए मौका दिया गया है।
Shreyanka Patil is all set to make her ODI Debut in Mumbai 😃👌
She receives the 🧢 from Captain @ImHarmanpreet 🤗
Follow the Match ▶️ https://t.co/yDjyu27FoW#TeamIndia | #INDvAUS | @shreyanka_patil | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hFFaD8gZCb
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टीम ने मेगन शुट्ट की जगह किम गर्थ को खेलने का मौका दिया है। फिलहाल एलिसा हीली की टीम पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
भारत की प्लेइंग इलेवन- 1 यास्तिका भाटिया, 2 स्मृति मंधाना, 3 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमा रोड्रिग्स, 6 दीप्ति शर्मा, 7 अमनजोत कौर, 8 स्नेह राणा, 9 पूजा वस्त्राकर, 10 रेणुका सिंह, 11 श्रेयंका पाटिल
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: 1 एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), 2 फोबे लिचफील्ड, 3 एलिसे पेरी, 4 बेथ मूनी, 5 ताहलिया मैक्ग्रा, 6 एशले गार्डनर, 7 एनाबेल सदरलैंड, 8 जॉर्जिया वेयरहैम, 9 अलाना किंग, 10 किम गर्थ, 11 डार्सी ब्राउन
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply