
बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव के प्रश्न पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने दिया जवाब, कहा बहरोड में डीजे कोर्ट के लिए हाई कोर्ट से अनुशंसा करेंगे

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड में कोटपूतली व बहरोड के बीच डीजे कोर्ट के लिए चल रही खींचतान पर अब विराम लग सकता है। गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में बहरोड़ विधायक डॉक्टर जसवंत यादव के द्वारा डीजे कोर्ट को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब पेश करते हुए कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय की कमेटी ने पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार को अक्टूबर 2023 में जिला कोटपूतली बहरोड में डीजे कोर्ट हेतु अनुशंसा प्रेषित की थी। इसके बाद वर्तमान सरकार ने हाल ही पेश किए गए बजट में जिला कोटपूतली बहरोड में डीजे कोर्ट की स्थापना की घोषणा की थी।
संसदीय कार्य मंत्री ने अपने जवाब में यह भी बताया कि उपलब्ध संसाधनों की स्वीकृति प्राप्त होते ही कोटपूतली में डीजे कोर्ट खोलने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
इधर संसदीय कार्य मंत्री के जवाब पर बहरोड विधायक डॉक्टर जसवंत यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए बहरोड में डीजे कोर्ट के लिए अनुकूलता का जिक्र करते हुए बहरोड में डीजे कोर्ट खोलने की प्रार्थना की। जिस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि भविष्य में बहरोड में भी डीजे कोर्ट हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय से स्वीकृति हेतु अनुशंसा प्रस्तुत की जाएगी।