News Chakra

Making It Big Online 20250320 183438 00003604331759195594369

बर्डोद (कोटपुतली-बहरोड़), 20 मार्च – कस्बे के अंबेडकर चौक के पास बुधवार रात एक युवक पर लाठी-डंडों और चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा रही है, जिन्होंने बाजार से घर लौट रहे युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा।

making it big online 20250320 183438 00003604331759195594369

परिजनों ने घायल युवक को तुरंत जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस हमले को लेकर पीड़ित के पिता ने बर्डोद कस्बे के सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया। हमलावरों ने गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया। FIR में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 115(2), 126(2), 109, 189(2) और 351(2) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है।

थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

    Categories:
    NEWS CHAKRA

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *