
नीमराना में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंतीन्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बे में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर संविधान निर्माता की भव्य झांकियां निकाली गईं। झांकियों में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और बाबा साहेब के भजनों पर डांस किया। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम सिंह यादव समाजसेवी ढाणी बड़गुर्जर नगरपालिका नीमराना थे। विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर जल्दीप पथिक, इंजीनियर धनराज सिंह चावंडी, डॉक्टर कुशलपाल सिंह चौहान और किरोड़ीमल सिकंदर उद्योगपति नीमराना शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज की 120 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन मेघवाल विकास समिति ब्लॉक नीमराना, राजस्थान मेघवाल परिषद और डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति के तत्वाधान में किया गया था।

कार्यक्रम में राजस्थान मेघवाल परिषद जिला कोटपूतली बहरोड अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेवाड़िया, डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा समाज सेवा समिति अध्यक्ष एडवोकेट देवानंद मोरोडिया , मेघवाल विकास समिति के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पनवाल और एडवोकेट नवीन बड़सीवाल भी मौजूद रहे। मंच संचालन एडवोकेट रामनिवास सामरिया और बीड़ी निभोरिया ने किया।
