बहरोड़। कस्बे के पार्क हॉस्पिटल बहरोड़ में शनिवार 3 मई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घुटनों को लेकर एक विशेष नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जायेगा जिसका नेतृत्व रोबोटिक तकनीक के लिए चंडीगढ़ के प्रसिद्द डॉ. भानु प्रताप सिंह सलूजा एवं उनकी टीम द्वारा किया जावेगा।
डॉ. बी. एस. सलूजा MBBS, MS (अर्थो.) MIJR (जर्मनी, UK स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया ) के विशेषज्ञ हैं और 25 हजार से ज़्यादा घुटनों की सफल सर्जरी का अनुभव रखते हैं । साथ ही डॉ. सलूजा मोहाली, चंडीगढ़, हिमाचल, जम्मू, श्रीनगर, पंजाब, पठानकोट, अमृतसर, अबोहर, फाजिल्का बठिंडा अम्बाला,करनाल,जयपुर, श्रीगंगानगर में 2000 से ज़्यादा सर्जरी कर अपने पेशेंट्स को घुटनों की तकलीफ से निजात पहुंचाई है।
रोबोटिक तकनीक असल में है क्या ?
इस सर्जरी में घुटना प्रत्यारोपण के बजाय घुटना पुनः निर्माण में लिया जाता है जिसे रिसर्फेसिंग तकनीक कहते हैं, इसमें पेशेंट को ICU में रहने की ज़रुरत ही नहीं होती और पेशेंट की सर्जरी में मात्र 25-30 मिनट का ही समय लगता है और सर्जरी दर्द और टांके रहित होती है।
पेशेंट सर्जरी के 4-6 घंटे बाद ही चलना शुरू कर देता।
इस शिविर में तमाम हड्डी रोग की जांचे 50 % डिस्काउंट में की जाएँगी और ऑपरेशन की ज़रुरत होने पर ऑपरेशन की डेट भी दी जाएगी। ECHS,ESI,RGHS सभी TPA कार्ड धारकों के लिए कैशलेस इलाज की सेवाऐं भी उपलब्ध होंगी।