न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। रिवाला धाम, मलपुरा स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम में श्रावणी उपाकर्म पर्व के पावन अवसर पर शनिवार को भव्य उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, सच्चिदानंद महाराज और गणेशानंद महाराज सहित अनेक संत-महात्मा व गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बालकों का उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार संपन्न कराया गया। उपस्थित जनों ने वेदों की महिमा और संस्कारों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर संरक्षित होती है, बल्कि नई पीढ़ी को वैदिक ज्ञान और संस्कारों से जोड़ने की प्रेरणा भी मिलती है।
गुरुकुलम के प्रमुख ने बताया कि यह पर्व वेद अध्ययन की परंपरा का आरंभ माना जाता है और यह आयोजन समाज में ज्ञान, नैतिकता और आचार-विचार की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है।
विधायक प्रतिनिधि करण पटेल ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने धार्मिक वातावरण में वेद पाठ, भजन और प्रवचन का आनंद लिया।