न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा शुक्रवार देर शाम भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया, जब आदर्श कला रंगमंच की ओर से भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामलीला समापन के अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा में “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरा कस्बा गूंज उठा।

यात्रा का शुभारंभ बावड़ी रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुआ। समाजसेवी रविंद्र यादव, श्रीश्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष कमल यादव, कोषाध्यक्ष हवा सिंह यादव और सुनील कुमार सैन ने रामध्वजा दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। आदर्श कला रंगमंच के निदेशक सुनील कुमार शर्मा और अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा तालाब परिसर स्थित रामलीला मंच भवन तक पहुंची। डीजे, गाजे-बाजे और धार्मिक गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। रास्तेभर व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।शोभायात्रा के समापन के बाद रामलीला कलाकारों ने भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने, भरत द्वारा नगर सीमा से उनका स्वागत करने और राजतिलक की भव्य लीला का मंचन किया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों, व्यापारियों, रामभक्तों और समाज के विभिन्न वर्गों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही, जिसने इस आयोजन को यादगार बना दिया। नीमराना कस्बे में यह भव्य शोभायात्रा भक्ति और एकता का अद्भुत संगम थी।