
न्यूज़ चक्र/बहरोड़। सदर थाना पुलिस ने ग्राम बर्डोद में सुनार की दुकान पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 48 घंटे के भीतर तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में एएसपी नीमराणा शालिनी राज, डीएसपी बहरोड़ कृतिका यादव के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुबेन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने हर्ष (21) पुत्र भागेश शर्मा निवासी चांदनी चौक, बर्डोद को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे बर्डोद निवासी मोहन सोनी अपनी दुकान पर सफाई कर रहा था, तभी आरोपी राहुल पुत्र हंसराज धानका, नवीन पुत्र रोहिताश सैनी, हर्ष पुत्र भागेश शर्मा और एक नाबालिग युवक दुकान में घुस आए। आरोपियों ने गालियां देते हुए देशी कट्टा तान दिया और विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान नवीन ने मोहन की सोने की चैन और अंगूठी छीन ली।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने नाबालिग और राहुल को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा और बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल 125 सीसी बरामद कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल धानका पर बहरोड़ सदर में दो, नीमराणा व बहरोड़ थानों में एक-एक मामला दर्ज है। वहीं हर्ष शर्मा के खिलाफ भी पूर्व में एक प्रकरण दर्ज है।



