
न्यूज़ चक्र/कोटपूतली। जिले के बासदयाल थाना क्षेत्र के ग्राम भूरी डूंगरी (बड़ागाँव) में ज़मीनी विवाद के चलते हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 21 अक्टूबर का है, जब चचेरे भाइयों के बीच ज़मीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने थार गाड़ी से कुचलने और लाठी-डंडों से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिष्नोई के निर्देश, एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी बानसूर दशरथ सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों — श्यामलाल सैनी (30) पुत्र बाबूलाल, नेतराम सैनी (25) पुत्र बाबूलाल, और विक्रम सैनी (25) पुत्र लीलाराम — सभी निवासी भूरी डूंगरी तन बड़ागाँव को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में पीड़ित प्रभुदयाल सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भाइयों के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी गांव के ही लीलाराम, बाबूलाल, ख्यालीराम, श्यामलाल, नेतराम, विक्रम समेत अन्य परिजन महिलाओं के साथ लाठी, दंताली और खाड़ा लेकर आ धमके और हमला कर दिया। आरोप है कि ख्यालीराम ने थार गाड़ी (नंबर RJ-02-UA-7279) चलाकर उनके परिजन मनोज पर चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
इस हमले में दोनों पक्षों के करीब दस से अधिक लोग घायल हुए थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और प्रकरण में अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



