
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के जयपुर हाईवे स्थित श्याम मंदिर में शनिवार रात्रि को श्याम बाबा जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया।

श्याम प्रेमी रमेश जांगिड़ और लोकेश भारद्वाज ने बताया कि जन्मोत्सव के तहत श्याम बाबा का अलौकिक एवं भव्य श्रृंगार किया गया तथा भक्तों ने ध्वजा चढ़ाकर बाबा से सुख-समृद्धि की कामना की। रात्रि जागरण में कई कलाकारों ने श्याम भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

भजनों की सुरधारा में डूबे श्रद्धालु देर रात तक नाचते-गाते श्याम रंग में रंग गए। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा और मंदिर परिसर में आध्यात्मिक उल्लास का माहौल बना रहा।



