
21 से 27 दिसंबर तक चलेगी श्रीमद् भागवत कथा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास का अनुपम उदाहरण बनी। राम भवन से प्रारंभ हुई इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी यात्रा के साक्षी बने।

कलश यात्रा में त्रिवेणी धाम से राम रिछपाल दास महाराज, बलदेव दास जी, मानदास जी, हरिदास जी, मोहन दास जी कुंडा धाम सहित 20 से अधिक साधु-संतों की सहभागिता रही। श्री खोजी पीठ त्रिवेणी धाम से महाराज राम रिछपाल दास देवाचार्य, कालाकोटा से बलदेवदास महाराज एवं मंद महाराज की उपस्थिति ने यात्रा को विशेष गरिमा प्रदान की।

यात्रा में पहली बार पंजाबी बैण्ड आकर्षण का केंद्र रहा। पंजाबी बैण्ड की मधुर धुनों पर निकली कलश यात्रा ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे मार्ग में भक्ति संगीत, जयघोष और श्रद्धालुओं की आस्था से वातावरण भक्तिमय बना रहा। यह आयोजन शहरवासियों के लिए अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव रहा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश सैनी, कपड़े वाले, समाजसेवी भीखाराम सैनी, छीतर सैनी, पप्पू चोटी वाले, ओमप्रकाश बंसल, नंदलाल शर्मा, पूर्णमल पार्षद तथा पूर्व विधायक राजेन्द्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजकों के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 21 दिसंबर से होगा, जो 27 दिसंबर तक चलेगी। कथा का वाचन साध्वी संत चरणदास सुनीता बहिन द्वारा किया जाएगा, जो राधा गोविंद मंदिर गोपालगढ़, त्रिवेणी धाम से संबद्ध हैं। कथा के समापन अवसर पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम व्यवस्थापक रमेशचंद सैनी एवं मोहनलाल सैनी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार करना और धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा में सहभागिता करने का आग्रह किया।



