पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा थाना क्षेत्र सहित पूरे सीओ सर्किल में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी व नकबजनी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन दुकानों व मकानों में चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। मंगलवार देर रात ग्राम लाडाकाबास की ढाणी सुरली में अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ली।

पीड़ित रामनिवास यादव ने बताया कि 14 जनवरी की पूर्वाह्न करीब तीन बजे अज्ञात चोर मुख्य गेट से घर में दाखिल हुए। उस समय परिवार मकान के बाहर के कमरों में सो रहा था। चोर अंदर के कमरों से एक बड़ा व एक छोटा बक्सा उठाकर सड़क किनारे ले गए और दोनों बक्सों को तोड़कर उसमें रखी ज्वैलरी व नगदी लेकर फरार हो गए।

बक्सों में करीब 25 से 30 हजार रुपये की नगदी के साथ सोने के कुंडल, बाली, नाक बाली, मंगलसूत्र, टोपस, चांदी की कड़ी, कुड़े, पायजेब, चैन, पेंडल, चुटकी, अंगूठियां व आठ चांदी के सिक्के सहित काफी मात्रा में जेवर बताए गए हैं।

घटना की सूचना पर प्रागपुरा थानाधिकारी भजनाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को बुलाकर घटनास्थल से फिंगरप्रिंट लिए गए और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद पूर्व सरपंच मदन यादव ने ग्रामीणों की मौजूदगी में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तीन दिन में खुलासा करने की मांग की तथा चेतावनी दी कि खुलासा नहीं होने पर ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करेंगे। चोरी की सूचना पर भाजपा नेता आशीष धनकड़, सुरेंद्र पलसानिया, उपसरपंच कैलाश चंद, जीएसएस अध्यक्ष बनवारीलाल, डॉ. सुरेंद्र यादव, मालीराम बाडीगर, राहुल कुनेड सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष इन्द्रराज गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रागपुरा व आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, लेकिन खुलासा न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने मांग की पीड़ित को न्याय मिले व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रागपुरा थानाधिकारी भजनाराम ने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया गया है, साक्ष्य जुटाए गए हैं और खुलासा पुलिस की प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त व निगरानी बढ़ाई जा रही है तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा कि चोरी व नकबजनी के मामलों में बढ़ोतरी चिंताजनक है और समय पर खुलासा न होने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आमजन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, रात्रि गश्त बढ़ाने तथा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।



