कोटपूतली–बहरोड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने 5 हजार रुपए के ईनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्यवाही की है। अभियुक्त पुलिस थाना बानसूर में दर्ज मारपीट व एससी/एसटी एक्ट से जुड़े प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई द्वारा फरार व ईनामी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों की पालना में एएसपी नाजिम अली के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी अंकित सामरिया व टीम ने आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण की मदद से ईनामी आरोपी को तलाश किया।
टीम ने 5,000 रुपये के ईनामी अभियुक्त कालु उर्फ कृष्णा पुत्र जयराम गुर्जर निवासी लोयती थाना बानसूर को दस्तयाब कर पुलिस थाना बानसूर को सुपुर्द किया।
कार्यवाही में कानिस्टेबल विक्रम की विशेष भूमिका रही, जिसके द्वारा लगातार फॉलोअप, ट्रैकिंग व सूचनात्मक प्रयास किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में फरार व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चल रही मुहिम को बल मिला है।



