नगरपालिका पावटा–प्रागपुरा द्वारा शहर को रौशन करने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से विद्युत पोल लगाए गए, लेकिन योजना का लाभ अब तक आमजन को नहीं मिल पाया है। प्रागपुरा में होली चौक होते हुए गणेश विहार कॉलोनी के सामने से मुख्य राजमार्ग तक स्ट्रीट लाइट के लिए विद्युत पोल खड़े कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, करीब 1 माह पूर्व पोल खड़े कर उनमें वायरिंग भी कर दी गई, लेकिन इसके बाद से लाइटें चालू नहीं की गईं। जिस योजना का उद्देश्य शहर को रात में जगमग करना था, वही योजना अब उद्घाटन की बाट जोह रही है, जबकि अंधेरे में राहगीरों और स्थानीय निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इस संबंध में प्रागपुरा सदर आमिन मंसूरी ने बताया कि नगरवासियों को उम्मीद थी कि पोल लगते ही स्ट्रीट लाइटें चालू हो जाएंगी, लेकिन कई दिनों से कार्य अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से देरी हो रही है तो नगर पालिका को इसकी स्पष्ट जानकारी आमजन को देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रात के समय पर्याप्त रोशनी न होने से दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बजट खर्च होने के बावजूद यदि समय पर लाइटें चालू नहीं होतीं तो योजना की सार्थकता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र उद्घाटन कर स्ट्रीट लाइटें चालू की जाएं, ताकि शहरवासी सुरक्षित और रौशनी युक्त वातावरण का लाभ उठा सकें।



