कस्बे से सटे ग्राम अजीतपुरा निवासी और पावटा अखाड़े के प्रमुख पहलवान, राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ जिलाध्यक्ष व कुश्ती कोच धर्मवीर पहलवान ने शनिवार को प्रो रेसलिंग लीग में भाग ले रही पंजाब रॉयल्स टीम के निदेशक धर्मपाल राठी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान धर्मवीर ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया और लीग में टीम के प्रदर्शन पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

गौरतलब है कि प्रो रेसलिंग लीग चैंपियनशिप नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, जो आगामी 03 फरवरी तक चलेगी। पहले ही दिन पंजाब रॉयल्स टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से सराहना प्राप्त की।

धर्मवीर पहलवान ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से उभरते रेसलर्स को इस मंच से बड़ा अवसर मिलता है, जिससे ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं में भी प्रेरणा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि पावटा व आसपास के क्षेत्र में भी युवा खेल विशेषकर कुश्ती में अत्यधिक रुचि रखते हैं, ऐसे आयोजन खेल संस्कृति को नई दिशा देते हैं।

धर्मपाल राठी ने बातचीत के दौरान ग्राउंड लेवल पर पहलवानों की ट्रेनिंग व प्रतिभा विकास की दिशा में पावटा अखाड़े एवं धर्मवीर के कार्यों की सराहना की। दोनों के बीच भावी खेल आयोजन व प्रतिभा संवर्धन पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई।

स्थानीय स्तर पर इस मुलाकात को खेल के क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र के पहलवानों में उत्साह देखा गया।



