
न्यूज़ चक्र। बहरोड़ की तनवी ने राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल है. क्षेत्र के कारोड़ा ग्राम निवासी तनवी यादव पुत्री नीरज यादव ने बीकानेर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 66 वीं ताइक्वांडो राज्य स्तर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राठ क्षेत्र का नाम रोशन किया। तन्वी यादव ने 6 से 9 नवंबर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।
आपको बता दे कि तनवी इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है। छात्रा ने बताया की उसने अपनी शिक्षिका कमलेश यादव के दिशा निर्देशानुसार तैयारी करके इस सफलता में मुकाम हासिल किया है। कोच राहुल ने बताया कि पूरे अलवर जिले में तनवी एकमात्र छात्रा है जिनका इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
तनवी का कहना है कि वह अपनी मेहनत से राठ क्षेत्र के साथ- साथ अपने देश का भी नाम रोशन करेगी।
- NH 48 से फौलादपुर :60 लाख रूपये की लागत से बनी सड़क 7 माह में ही बदहाल, जगह-जगह गड्ढों में तब्दील
- मोलावास गांव में शिक्षिका मनीषा को श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च निकालकर की गई न्याय की मांग
- राजकीय विद्यालय के बच्चों से भरा टेंपो पलटा, आधा दर्जन बच्चे घायल
- बनेठी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राएं सम्मानित
- कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह देशभक्ति की उमंग के साथ संपन्न