

न्यूज़ चक्र। बहरोड़ की तनवी ने राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल है. क्षेत्र के कारोड़ा ग्राम निवासी तनवी यादव पुत्री नीरज यादव ने बीकानेर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 66 वीं ताइक्वांडो राज्य स्तर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राठ क्षेत्र का नाम रोशन किया। तन्वी यादव ने 6 से 9 नवंबर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।
आपको बता दे कि तनवी इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है। छात्रा ने बताया की उसने अपनी शिक्षिका कमलेश यादव के दिशा निर्देशानुसार तैयारी करके इस सफलता में मुकाम हासिल किया है। कोच राहुल ने बताया कि पूरे अलवर जिले में तनवी एकमात्र छात्रा है जिनका इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
तनवी का कहना है कि वह अपनी मेहनत से राठ क्षेत्र के साथ- साथ अपने देश का भी नाम रोशन करेगी।
- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग
- कोटपूतली: किसानों का पुरजोर विरोध, अन्नदाता हुंकार रैली का आव्हान
- कोटपूतली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई, 14 गिरफ्तार
- रालसा द्वारा संचालित मोबाईल वैन को किया रवाना, दूरस्थ ग्रामीणों ईलाकों में विधिक जानकारियां पहुंचाने का करेगी कार्य



