News Chakra

5 Year Thana Kotputli E1698979352614

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। थाना पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे ऑपरेशन धरपकड़ के तहत कार्रवाई करते हुए नकबजनी के मामले में 5 वर्षो से फरार चल रहे एक स्थाई वारन्टी व एक गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।

एसएचओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नकबजनी के मामले में 5 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी लुतफर (27) पुत्र कासिम मुसलमान निवासी बालघाट (आसाम) हाल निवासी ईदगाह पाडा, गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार एक मामले में फरार चल रहे ग्राम टापरी निवासी गैर जमानती वारन्टी जगत सिंह (25) पुत्र जयराम गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है।

    Categories:
    NEWS CHAKRA