
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना में उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। तड़के 6:30 बजे रैवाना और कायसा गांव में छापेमारी कर मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई। उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में तहसीलदार डॉ. विक्रम सिंह यादव, खनिज अधिकारी शिवांग पारीक, कानूनगो दिलबाग व नीमराना थाना पुलिस शामिल रही। इस संयुक्त अभियान से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल ट्रैक्टर मालिक व चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई है।

उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




