Home Rajasthan News Behror अभिभाषक संघ  के द्वारा ऑल इंडिया बार का एग्जाम पास करने वाले...

अभिभाषक संघ  के द्वारा ऑल इंडिया बार का एग्जाम पास करने वाले अधिवक्ताओं का किया सम्मान

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। नीमराना अभिभाषक संघ के द्वारा आज बुधवार दोपहर को ऑल इंडिया बार एग्जाम पास करने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान किया। यह सम्मान समारोह अभिभाषक संघ के सचिव नफेसिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट अशोक पनवाल के नेतृत्व में किया गया।

img 20250326 wa00568261411867129722649

एडवोकेट जयकिशन ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान ऑल इंडिया बार एग्जाम पास करने वाले धर्मेंद्र यादव, सुबिका यादव, शमशेर सिंह ,राजेश ,विकास शेखावत, नीरज सैनी, जयकिशन पचेरवाल का स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट संजय शर्मा ,गजेंद्र सिंह, विजय चौहान, रामनिवास सामरिया, सतीश निभोरिया ,अशोक निभोरिया, राधेश्याम यादव, राजू शर्मा, ज्योति शर्मा ,पवन कुमार, बलबीर सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version