Home Rajasthan News Behror छात्रा कोमल यादव का नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में चयन पर किया...

छात्रा कोमल यादव का नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में चयन पर किया सम्मान

0

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250326-WA0037.mp4

       न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)नीमराना उपखंड क्षेत्र के फौलादपुर गांव के मोनिका मॉडर्न सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कोमल यादव पुत्री विवेक यादव का नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250326-WA0036.mp4

कोमल यादव के नवोदय विद्यालय में चयन होने पर स्कूल स्टाफ के द्वारा कोमल यादव व परिजनों का सम्मान किया है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्रा कोमल यादव को साफा बांधकर एवं माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

img 20250326 wa00287981704564455663918

शिक्षक कैलाश शर्मा के द्वारा छात्रा को तिलक लगाकर एवं साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।छात्रा कोमल स्कूल के साथ घर पर भी पढ़ाई करती है। कोमल ने बताया कि चयन में उनकी माता मनीषा देवी एवं उनके परदादा कैप्टन दुल्लाराम यादव व स्कूल स्टाफ का पूरा सहयोग रहा जिसके कारण नवोदय विद्यालय में उसका चयन हुआ।

स्वागत के दौरान स्कूल चेयरमैन रामधन यादव ,मैनेजिंग डायरेक्टर करण सिंह यादव, प्रधानाध्यापक सुरेश यादव, सुदेश कुमार यादव, सुशीला यादव, कृष्णा यादव, कैलाश शर्मा ,नरेंद्र शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ एवं परिजन मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version