पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड स्तरीय 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पावटा परिसर में सोमवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा तथा तहसीलदार लोकेन्द्र मीणा ने शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में अपनी विशिष्ट सेवाओं एवं सक्रिय योगदान के लिए एडवोकेट बी.एल. आर्य को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ आर्य के सम्मान का स्वागत किया।





