
न्यूज़ चक्र। कोटपूतली-बहरोड़, 7 मई। भारत द्वारा बीती रात 1:00 बजे पाकिस्तान पर की गई निर्णायक एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। इस कार्रवाई में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए 24 मिसाइलें दागीं, जो सीमापार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इसी क्रम में गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी को पुख्ता किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में कोटपूतली -बहरोड़ जिले में आज रात्रि 8:30 बजे से 8:45 बजे तक ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया जाएगा। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मॉक ड्रिल मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य आमजन को हवाई हमले की आशंका जैसी स्थितियों के लिए मानसिक, सामाजिक और भौतिक रूप से तैयार करना है।
कलक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान सायरन या हूटर बजते ही घबराएं नहीं, बल्कि संयम एवं धैर्य रखते हुए अपने घरों, दुकानों, वाहनों, कार्यालयों आदि की सभी लाइटें स्वतः बंद कर दें। किसी भी प्रकार की रोशनी, मोबाइल की फ्लैशलाइट या वाहनों की हेडलाइट का प्रयोग वर्जित रहेगा।
क्या करें और क्या नहीं करें:
– सभी लाइटें, बाहरी रोशनी और वाहनों की हेडलाइट बंद रखें।
– वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें।
– अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और भीड़ एकत्रित न करें।
– किसी भी प्रकार की आतिशबाजी, ध्वनि विस्तारक यंत्र या तेज आवाज वाले उपकरण का प्रयोग न करें।
– सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या अपुष्ट जानकारी साझा न करें।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल पूर्वाभ्यास है और इसका उद्देश्य नागरिकों को सजग बनाना है, न कि भयभीत करना।
कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा, “इस दौरान सायरन सुनकर घबराएं नहीं, बल्कि शांत रहें और जिम्मेदार नागरिक की तरह प्रशासन का सहयोग करें।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




