नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किए आकाश दीप (Akash Deep Test Debut) ने कहर ढाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया है। तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड (England) के टॉप ऑर्डर पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। आकाश भारत के लिए 313वें टेस्ट प्लेयर बने। बंगाल के लिए खेलने वाले आकाश ने पहले ही मुकाबले में बता दिया कि वह कितने घातक साबित हो सकते हैं।
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम को आकाश दीप ने काफी परेशान किया। आकाश ने 11.5 ओवर तक ही इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आकाश ने तीन विकेट के साथ इंग्लिश टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया।
3 WICKETS ON DEBUT IN NO TIME …!!!! 🔥
Akash Deep is having a memorable debut, what a bowling performance.pic.twitter.com/WGPrUmje9I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2024
A DREAM DEBUT FOR AKASH DEEP…!!! ⭐
He’s bowling fire on debut, what a a start. 🫡pic.twitter.com/lXsrwspWdy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2024
सबसे पहले आकाश ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को आउट किया। फिर 10वें ही ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे ओली पोप को एलबीडब्ल्यू कर वापस पवेलियन भेज दिया। फिर 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर आकाश ने जैक क्रॉली को आउट किया।
AKASH DEEP HAS 3 WICKETS …!!!
Duckett, Pope and now Crawley in just 5.4 overs. This is unbelievable bowling on debut. 🔥 pic.twitter.com/s5HBwx83Re
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2024
ज्ञात हो कि पारी के चौथे ही ओवर में आकाश ने जैक क्रॉली को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया था। लेकिन, दुर्भाग्य ये रहा की वो नो बॉल निकली। लेकिन फिर 10वें ओवर में उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट झटका और 11वें ओवर में क्रॉली को लीगल डिलीवरी के साथ बोल्ड कर दिया।
Akash Deep leading team India to lunch. 👏 pic.twitter.com/vZo1pMbcZs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2024
बुमराह की जगह मिला टीम में मौका
जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट ने रांची टेस्ट से आराम दिया है। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में आकाश दीप को शामिल किया गया है। आकाश ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार कमाल किया है। उन्होंने मिले मौके को अब तक तो उन्होंने बखूबी भुनाया है।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply