न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के दौलत सिंह पुरा गांव की ढाणी बडगुर्जर वाली के अमन पुत्र सुरेंद्र ने सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो स्टेट लेवल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। यह गेम पिनाकल पब्लिक स्कूल अहमदाबाद में 4 से 6 अगस्त तक आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में अमन ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

अमन ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और अपने दादाजी कृष्ण कुमार हवलदार व पिताजी सुरेंद्र को दिया। अमन के अनुसार, उनके परिवार और कोच का मार्गदर्शन और समर्थन उनकी सफलता के पीछे का मुख्य कारण है।

अमन की इस गोल्ड मेडल जीत की खबर लगते ही परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ उठी। समाजसेवी संजय कुमार यादव ने बताया कि अमन अब नेशनल स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेगा, जिससे गांव और परिवार का नाम और भी ऊंचा होगा। अमन की इस उपलब्धि से गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है। सभी लोग अमन की सफलता की कामना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह नेशनल स्तर पर भी अपना लोहा मनवाएगा।