
बानसूर। उपखंड के चतरपुरा गांव में एक युवक बिजली कनेक्शन की मांग पूरी न होने से आक्रोशित होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक की पहचान पवन सिंह शेखावत के रूप में हुई है, जिसने बिजली विभाग पर डेढ़ साल से डीपी (ट्रांसफॉर्मर) उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और नीचे मौजूद लोगों से कहा कि जब तक उसकी डीपी नहीं लगाई जाएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा। पवन सिंह का कहना है कि उसने करीब डेढ़ साल पहले बिजली विभाग में डिमांड नोटिस जमा कराया था, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सूचना मिलते ही बास दयाल थाना पुलिस और तहसीलदार बानसूर मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम ने युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया और लगातार उसे सुरक्षित नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने टॉवर के आसपास घेरा बना लिया है।

घटना के करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी युवक नीचे नहीं उतरा था। अधिकारी मौके पर डटे हैं और शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है, लेकिन महीनों से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। स्थानीय लोग इस घटना को विभागीय लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।






