
बहरोड़। लघु उद्योग भारती,बहरोड इकाई ने 2025-27 के लिए सर्वसम्मति से अंकुर अग्रवाल को अध्यक्ष, देवेंद्र यादव सचिव और मनोज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

लघु उद्योग भारती,बहरोड इकाई द्वारा निशिव एग्रो इंडस्ट्रीज में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। सबसे पहले पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों की हत्या पर दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन की ओर से यह संकल्प लिया गया कि हम हर स्तर पर राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
संरक्षक के के यादव ने शुभकामनायें देते हुए कहा:”यह टीम संगठन की सशक्तता, उद्योगहित और राष्ट्रीय भावनाओं के लिए संकल्पित होकर कार्य करेगी।” लघु उद्योग भारती द्वारा जल्द ही स्थापना दिवस का आयोजन श्रीराम पाइप फैक्ट्री, बहरोड में किया जावेगा। उपस्थित समस्त लोगों ने उद्योग भारती के स्वदेशी,स्वावलंबन और संगठित उद्योग के मूल मंत्र पर चलते हुए 100 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार यादव,राकेश शर्मा,वीरेंद्र प्रजापति,सुभाष अग्रवाल, जयप्रकाश चौधरी,के. के. यादव,सुनील यादव,दिनेश अग्रवाल, बृजराज चौहान, विजय,डॉ. परविंदर,दीनदयाल खंडेलवाल, हिमांशु अग्रवाल,राकेश,संदीप,कवित गुप्ता,विक्रम चौधरी,अनिल यादव, डॉ.विजय,संदीप यादव सहित समस्त सदस्य रहे मौजूद।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.