मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australia Open 2024) में लगातार दस जीत का सिलसिला टूटने के बावजूद दस बार के चैम्पियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कहा है कि यहां यह उनका आखिरी टूर्नामेंट नहीं है। जोकोविच को यानिक सिनेर ने 6.1, 6.2, 6.7, 6.3 से हराया।
जोकोविच ने हार के बाद कहा,‘‘मैं अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सका लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि यह अंत की शुरूआत है जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं। देखते हैं कि बाकी सत्र में क्या होता है।” 36 वर्ष के जोकोविच की दाहिनी कलाई में सूजन है और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे।
यह भी पढ़ें
रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच का पिछले एक साल में ग्रैंडस्लैम में रिकॉर्ड 27.1 का रहा है। उन्होंने कहा,‘‘अभी भी बाकी ग्रैंडस्लैम, ओलंपिक और हर टूर्नामेंट में मेरी उम्मीदें काफी ऊंची है। मैं हमेशा ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर अच्छी शुरूआत करता हूं और यहां कभी सेमीफाइनल या फाइनल नहीं हारा हूं।” (एजेंसी)
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.