Home Rajasthan News Neemrana खोहरी गांव में बाबा भौमिया का भंडारे का आयोजनभाजपा नेत्री अंजली यादव...

खोहरी गांव में बाबा भौमिया का भंडारे का आयोजनभाजपा नेत्री अंजली यादव ने लगाई हाजिरी

0

न्यूज चक्र (रमेश चंद) मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोहरी में मंगलवार को आयोजित बाबा भोमिया के देसी घी के विशाल भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री डॉ. अंजली यादव ने शिरकत की।

img 20250513 wa01744703267121266217950

डॉ. अंजली यादव ने सर्वप्रथम मंदिर पहुंचकर बाबा भोमिया के दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका हालचाल जाना।
भंडारे में क्षेत्रवासियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। भक्ति संगीत कार्यक्रम में संजय पटेल, कंचन यादव एंड पार्टी ने भक्तिरस से वातावरण को भक्ति-भाव से सराबोर कर दिया।
डॉ. अंजली यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की आत्मा हैं और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।” उन्होंने आयोजन समिति और समस्त ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर देशराज सरपंच, विजय यादव, हंसराज यादव, विक्रम यादव, सचिन पहलवान, अनूप रावत सहित खोहरी गांव के आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version