Home Rajasthan News Neemrana नीमराना में कार सवार बदमाशों का खुलासा

नीमराना में कार सवार बदमाशों का खुलासा

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। पुलिस ने एनएच-48 पर स्थित अभिषेक होटल के पास से एक व्यक्ति को कार में बैठाकर मारपीट और जबरन मोबाइल ऐप के माध्यम से ₹85,000 की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है।

img 20250514 wa01356838857641048220713

आरोपियों की पहचान,राहुल शर्मा (19) पुत्र रामावतार निवासी शाहपुरा हाल जयपुर दुर्गा कॉलोनी नांगल पुलिया झोटवाड़ा, दीपक अग्रवाल (21) पुत्र नारायण दास निवासी कांवटिया का खुरा थाना रामगंज जिला जयपुर, सनी (21) पुत्र कन्हैयालाल सेन निवासी शक्ति नगर तेजाजी का मंदिर निवारू रोड थाना झोटवाड़ा जयपुर है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने शौक और मौज-मस्ती को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version