Home Rajasthan News Neemrana जालावास मनेठी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया बाबा मैडा...

जालावास मनेठी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया बाबा मैडा का दो दिवसीय मेला

0

न्यूज़ चक्र, नीमराना। (रमेश चंद )क्षेत्र के जालावास मनेठी के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा मैडा वाले के मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे और बाबा के दर पर मत्था टेककर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

img 20250423 wa00113644211656926532615

मेले का शुभारंभ सोमवार को वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में पथरेड़ी (हरियाणा) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि धामलावास (हरियाणा) की टीम ने द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया।

सोमवार रात्रि को मंदिर परिसर में बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणवी कलाकारों ने भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मंगलवार सुबह हवन और यज्ञ के साथ विधिवत भंडारे की शुरुआत की गई। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शाम को मुंडावर विधायक ललित यादव ने भी बाबा के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। उनके साथ उपस्थित पूर्व प्रधान रोहतास जी का मंदिर विकास कमेटी द्वारा साफा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस मौके पर जालावास सरपंच अजीत यादव, पूर्व कमिश्नर महेन्द्रपाल, नवल फौजी, महिपाल यादव, रमेश चंद, रामअवतार भीमसिंह, पवन, विजय सोनी समेत मेला कमेटी के सदस्य एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे।

यह मेला न केवल बाबा मैडा वाले की भक्ति का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी मजबूती प्रदान करता है। ग्रामीणों की सहभागिता और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक रूप दे दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version