Home Rajasthan News Kotputli कलेक्टर ने देखी सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत, जिम्मेदारों को दिए स्पष्ट...

कलेक्टर ने देखी सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत, जिम्मेदारों को दिए स्पष्ट निर्देश

0

जिला कलेक्टर का नारायणपुर व बानसूर उपखंड का व्यापक निरीक्षण दौरा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली-बहरोड़, 23 अप्रैल। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को नारायणपुर एवं बानसूर उपखंड के विभिन्न राजकीय एवं विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आमजन के हित में सजग व सक्रिय रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, स्वच्छता केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व महिला स्वावलंबन इकाइयों का गहन अवलोकन किया।

नारायणपुर में मनरेगा, कचरा संग्रहण केंद्र व सीएचसी का निरीक्षण

उपखंड नारायणपुर के विजयपुरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत बन रहे जोहड़ निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए महिला श्रमिकों से संवाद कर उन्होंने मजदूरी भुगतान, कार्यस्थल सुविधाएं व छाया व्यवस्था पर फीडबैक लिया। पहाड़ी की तलहटी में जल संचयन हेतु चयनित स्थल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास जल स्तर बढ़ाने में अहम हैं।

img 20250423 wa00365977497828615449422

पंचायत भवन के पास बने कचरा संग्रहण केंद्र (आरआरसी) के निरीक्षण में उन्होंने ग्राम सरपंच व संबंधित अधिकारियों को शीघ्र इसे क्रियाशील करने के निर्देश दिए। वहीं, पंचायत द्वारा संचालित नर्सरी का अवलोकन करते हुए उन्होंने ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान हेतु अधिकाधिक पौध तैयार करने पर बल दिया।

नारायणपुर कस्बे में सार्वजनिक जल आपूर्ति, शौचालयों की स्वच्छता व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। टैंकरों की नियमित सफाई व GPS ट्रैकिंग अनिवार्य करने, शौचालयों में सफाई की कमी पर नाराजगी व्यक्त कर उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

सीएचसी में मरीजों से फीडबैक लेते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति व सफाई की स्थिति की समीक्षा की। निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

विद्यालय में शिक्षा व पोषण व्यवस्था का लिया जायजा

पीएम श्री सीनियर सैकंडरी स्कूल चतरपुरा में अध्ययन गतिविधियों, शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षा-कक्ष व्यवस्था व वृक्षारोपण के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने सीएसआर के तहत भामाशाहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता स्वयं चखकर विद्यार्थियों के साथ भोजन किया और रसोई की साफ-सफाई, भंडारण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

महिला स्वावलंबन इकाई में श्रमिकों से संवाद

चतरपुरा में नाबार्ड द्वारा संचालित घरेलू कारपेट निर्माण इकाई का निरीक्षण कर उन्होंने महिला श्रमिकों से संवाद किया और उनकी आमदनी व कार्य-स्थितियों की जानकारी ली। श्रमिकों के उत्साह व आत्मीय स्वागत से प्रभावित कलेक्टर ने नाबार्ड अधिकारी को महिलाओं की आयवृद्धि हेतु विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बानसूर में आंगनबाड़ी व एनीकट कार्य की समीक्षा

गिरुड़ी ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार, शिक्षा-सामग्री व साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही। 
मंगलवा में वाटरशेड योजना के तहत एनीकट विस्तार कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस संपूर्ण निरीक्षण अभियान में उपखंड अधिकारी नारायणपुर दिनेश शर्मा, बानसूर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, बीडीओ थानागाजी आमिर अली, तहसीलदार अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version