Home Rajasthan News Behror बहरोड़ का रक्तवीर कर रहा है जयपुर में बोनमेरो पेशेंट की मदद

बहरोड़ का रक्तवीर कर रहा है जयपुर में बोनमेरो पेशेंट की मदद

0

बहरोड़।  पाली के पेशेंट भारत बोनमेरो की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें बोनमेरो उनकी बहन के द्वारा डोनेट किया जायेगा।

कस्बे के रक्तवीर राकेश जयपाल की मदद से मरीज को अब तक 29 यूनिट प्लेटलेट्स डोनेट की जा चुकी है और ऑपरेशन होने तक और आवश्यकता रहेगी। ऐसे में रक्तवीर राकेश अपना मानव धर्म निभा ही रहे हैं बल्कि खुद ने कल 73वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की की है।

image editor output image 2081035808 17454617530221708930035731594100

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version