दिल्ली–जयपुर राजमार्ग स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा में शनिवार को वार्षिकोत्सव, भामाशाह एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कुलदीप धनकड़ रहे, जबकि भामाशाह मोहन लाल चौधरी ने अध्यक्षता की।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पावटा सीबीईओ प्रतिनिधि गजानंद, पूर्व सरपंच एलन स्वामी, पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम, सरस्वती वंदना, घूमर और आधुनिक नृत्य सहित विविध प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। इस दौरान भामाशाहों व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य विपिन कुमार मामोडिया ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अतिथियों व ग्रामीणों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद सिंह शेखावत ने किया।

समारोह में पूर्व सरपंच नरपत सिंह, प्रागपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सिंह, एससी मोर्चा जिला महामंत्री बद्री प्रसाद चौहान, कांग्रेस नेता अजय सैनी, मंडल उपाध्यक्ष हेमंत सैनी एवं अनेक गणमान्य नागरिकों समेत विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।





