
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली- बहरोड़। इंसान भागदौड़ भरी जिंदगी में दूसरों के लिए बहुत कम समय निकाल पाता है लेकिन आज के दौर में आज भी कई ऐसे भामाशाह व समाजसेवी भी हैं जो समाज, देश और गांव के लिए कुछ अच्छा करने की अपने दिल में चाहत रखते हैं और अपने मेहनत की कमाई के कुछ हिस्से से पैसे निकालकर दान धर्म पुण्य में लगाते हैं। ग्राम नारेहड़ा निवासी भामाशाह शैतान सिंह तंवर ने अपनी पत्नी स्वर्गीय भंवर कंवर की याद में राहगीरों के लिए विश्राम स्थल का निर्माण कर समाज में एक अच्छी पहल की शुरुआत की है।

शुक्रवार को भामाशाह ने विश्राम स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा अपनी धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 6 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बने 26 फुट लम्बे व 26 फुट चौड़े इस विश्राम स्थल पर राहगीरों के बैठने के लिए पत्थर की कुर्सियां बनाई गई है।
ग्रामीणों ने भामाशाह परिवार को साधुवाद देते हुए भामाशाह शैतान सिंह तंवर व उनके पुत्र पूर्व पीएमओ जिला अस्पताल नीमकाथाना डॉक्टर गोपाल सिंह तंवर का माला पहना कर सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच संतु सिंह तंवर, मांगू सिंह, ओम सिंह, हनुमान सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामू सिंह, ओमप्रकाश जांगिड़, अर्जुन लाल कुमावत, सुरेश सिंह, जगदीश गुरुजी, दिनेश सिंह, जगमाल सिंह, छाजू नारायण, देवी सिंह, रतन लाल सैनी, माला राम मीणा, नानकराम सैनी, जयराम सैनी, सुखपाल कावत संजय जोशी, पूर्व सरपंच बजरंग लाल मीणा, विनोद सेन, पप्पू राम सैनी, भीम सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
- नगर परिषद ने फिर चलाया पिला पंजा, मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण
- जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को एसपी बिश्नोई ने दिए सख्त निर्देश
- केरली से उड़ा हेलीकॉप्टर, भाइयों के आँगन में उतरी बहन– भात न्यौतने का अनोखा जज्बा
- हेलीकॉप्टर से भात न्यूतने की अनोखी उड़ान, कैरली गांव में बना यादगार पल
- भिवाड़ी में पुलिस–गौ तस्कर मुठभेड़: चार कुख्यात तस्कर दबोचे, एक गाय बरामद
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




