Home Rajasthan News Neemrana पंकज बेशरवाड़िया प्रकरण में भीम आर्मी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, न्याय...

पंकज बेशरवाड़िया प्रकरण में भीम आर्मी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, न्याय दिलाने की मांग

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) कोटपूतली-बहरोड़ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कोटपूतली-बहरोड़ की टीम ने शुक्रवार को पंकज कुमार बेशरवाड़िया डाबड़वास के साथ हुई ज्यादती और उसकी रोजी-रोटी के साधन लाखों की सैटरिंग पर जबरन कब्जे के मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई को ज्ञापन सौंपा।

img 20250912 wa01769080387500526027978

एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान सुरेंद्र मेहरा, जिला अध्यक्ष मुकेश गोठवाल, जिला सचिव कर्मपाल, जिला महासचिव महेंद्र चौबारा, समाजसेवी आकाश पूतली, लेखराम पंनवाल डाबड़वास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भीम आर्मी ने पंकज कुमार बेशरवाड़िया के साथ हुई ज्यादती के मामले में न्याय दिलाने की मांग की। भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version