News Chakra

न्यूज चक्र(रमेशचंद्र) नीमराना। ग्राम सिलारपुर नीमराना में आगामी 19 अगस्त 2025, मंगलवार को भोलें बाबा का प्रथम विशाल देशी घी का भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।समाजसेवी अजयवीर यादव ने बताया कि कार्यक्रम में हवन का शुभारंभ प्रातः 8:15 बजे तथा भंडारा प्रातः 10:15 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शीतलनाथ जी महाराज (कालिया पहाड़) एवं महंत शंकरनाथ जी महाराज (जोशी होड़ा) करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार होंगे।

विशिष्ट अतिथियों में ललित यादव (विधायक, मुंडावर), माया गुप्ता (चेयरमैन, नीमराना), संतोष यादव (प्रधान, नीमराना), डॉ. अंजली यादव (भाजपा नेत्री), हरी सिंह यादव (भाजपा नेता), दीपिका यादव (डायरेक्टर, सोनी देवी हॉस्पिटल, नीमराना), गुरु मधु किन्नर (नीमराना) और महंत सुमिर गिरी महाराज (माजरी धाम) शामिल रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकार संजय पटेल, कंचन यादव, राजू गोला और डांसर्स एकता एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे।


Discover more from News Chakra

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Categories:
Avatar photo

Leave a Reply