News Chakra

LOGONEWSCHAKRA

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। जिला कोटपूतली बहरोड के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती पर हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार हमले में घायल गंभीर युवती को पावटा सीएचसी से जयपुर रैफर कर दिया गया है। (BIG BREAKING: युवती पर हमला, जयपुर रैफर)

घटना के बाद प्रागपुरा थाना पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है। हालांकी हमले की वजह सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि हमले में घायल युवती ने कुछ दिन पहले ही एक युवक पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था। फिलहाल इसे भी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रागपुरा थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है। पुलिस जांच के बाद ही घटना की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    Categories:
    NEWS CHAKRA